रेखा ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘तुमने हर रोल को बखूबी निभाया है तुम्हारे जैसी महिला उस नदी की तरह होती है जो बगैर किसी बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है। वह अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी।’ बता दें कि रेखा को ऐश्वर्या राय ‘मां’ कहकर पुकारती हैं।