दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के ग्यारवें सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. केकेआर की ये तैयारी जाधवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस ग्राउंड में चल रही है. हालांकि, इन तैयारियों में अभी केकेआर टीम मैनेजमेंट ने अपना फोकस नेट प्रैक्टिस और हल्के फुल्के वार्मअप पर ही रखा है.कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान और कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर निदाहस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले दिनेश कार्तिक इस प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा अभी नहीं बने हैं. कार्तिक के टीम के साथ इस महीने केे अंत तक जुड़ने की खबर है. उनके साथ केकेआर के कोच जैक कैलिस भी महीने के आखिर में ही टीम के प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बनेंगे.
कोच और कप्तान की गैर मौजूदगी में टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन का दारोमदार उप-कप्तान रॉबिन उथप्पा ने संभाला. इस प्रैक्टिस सेशन में उथप्पा के साथ 11 खिलाड़ियों ने शिरकत किया जिसमें शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी, तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार, इशांक जग्गी और वेस्टइंडीज के जेवोन सियरलेस जैसे प्लेयर शामिल रहे. आईपीएल-11 में कोलकाता नाइटराइडर्स को अपना पहला मैैच 8 अप्रैल को विराट कोहली की कमान वाली रॉयल चैलेेंजर्स बैंगलोर से खेलना है.
बता दें कि पिछले सीजन में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर थे, जो कि केकेआर की हिस्ट्री में अब तक के सबसे सफल कप्तान भी साबित हुए हैं. उनकी कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल में खिताबी जीत दर्ज की है. लेकिन इस सीजन गंभीर दिल्ली की कमान संभालते दिखेंगे जबकि श्रीलंका में महफिल लूटने वाले दिनेश कार्तिक के हाथों में किंग खान की टीम केकेआर की कमान होगी. जाहिर है कार्तिक पर गंभीर की लिगेसी को आगे ले जाने का बड़ा दबाव रहने वाला है. हालांकि जिस तरह से उन्होंने निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में अपने बल्ले का जौहर दिखाया है उससे साफ है कि बाकी टीमों के लिए कार्तिक एंड कंपनी से लोहा लेना आसान नहीं होगा.