‘बागी 2′ की ब्यूटी दिशा पटानी के फैंस के लिए उनकी ये तस्वीरें क्यूटनेस की ओवरडोज हैं। तस्वीरें देखने से पहले दिल जरूर थाम लीजिएगा।’बागी-2′ में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की कैमिस्ट्री फिल्म की यूएसपी बताई जा रही है।पहले भी दोनों की अफेयर की खबरें मीडिया में आती रही हैं। इन फोटोज को दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया है।टाइगर-दिशा के अलावा ‘बागी 2’ में मनोज वाजेपयी पुलिस अफसर के रोल में हैं। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में निगेटिव किरदार में दिखेंगे।प्रतीक बब्बर भी काफी वक्त बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं, इसमें वह भी निगेटिव रोल प्ले करेंगे।