बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर जल्दी ही फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन बड़े परदे पर पहुंचने से पहले ईशान की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसे देखने के बाद हर कोई यह कह रहा है कि ईशान भी शाहिद के नक्शेकदम पर चल दिए हैं। पता हो कि श्रीदेवी की बेटी जाहनवी भी ईशान खट्टर के साथ्ा ही डेब्यू करने वाली हैं।दरअसल ईशान ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस ने उनकी फोटो पर तारीफ करते हुए कमेंट भी किये हैं। कुल लोगों ने कमेंट में ईशान को हॉट बोला तो कुछ ने कहा कि ईशान भी शाहिद के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।
ईशान की इस फोटो की सबसे दिलचस्प बात यह है कि साल 2015 में शाहिद ने भी बिल्कुल इस तरह सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। उनकी इस फोटो को लोगों ने बहुत पसंद किया था।आपको बता दें ईशान खट्टर बॉलीवुड में फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड’ से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को माजिद मजिदी प्रोड्यूस कर रहे हैं
जो पहले भी कई शानदार फिल्में दे चुके हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस मालविका मोहनन हैं जो असल में मलयालम एक्ट्रेस हैं। यह फिल्म प्यार, जिंदगी और रिश्तों की कहानी है.. जिसे पूरी तरह से मुंबई में ही शूट किया गया है।