4 साल की उम्र में शुरू हुआ था फिल्मी सफर, 3 दशक में 4 फिल्म इंडस्ट्री में की 200 फिल्में…
सिल्वर स्क्रीन की ये चांदनी हमेशा के लिए खामोश हो गई. 24 फरवरी की रात बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया था. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली. श्रीदेवी के अचानक निधन से उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड सदमें में है. हाल ही में बोनी कपूर ने उनके साथ बिताये आखिरी लम्हों का खुलासा भी किया है. चार साल की उम्र में 1967 में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ड एक्टर अपना अभिनय दिखाया. इसके बाद 1975 में बॉलीवुड फिल्म जूली में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया. 13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु के शिवकासी में पैदा हुईं. बचपन से ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी. अपने करियर में श्रीदेवी ने 72 हिंदी फिल्मों के अलावा करीब तमिल, मलयालम भाषा की कुल 300 फिल्मों में काम किया था.
उनकी फिल्में खूब हिट रहीं और उन्हें मेल एक्टर्स जैसा स्टारडम मिला. एक समय पर श्रीदेवी ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस की डिमांड रखी थी. इसे संयोग ही कहेंगे कि उनकी 65वीं हिंदी फिल्म जुदाई 28 फरवरी 1997 को रिलीज हुई थी और इसी दिन वो दुनिया से जुदा हो रही हैं. 24 फरवरी को दुबई में निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर 27 फरवरी को रात मुंबई पहुंचा था.
जिस वक्त श्रीदेवी का निधन हुआ बोनी कपूर उनके साथ होटल के कमरे में ही थे. बता दे श्रीदेवी का अंतिम संस्कार करने से पहले कुछ समय के लिए उनके पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया था ताकि लोग आखिरी बार बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार के दर्शन कर सके. लेकिन इसी बिच एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आप चौंक जाओगे. आखिर क्या है इस वीडियो में ये जानने के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो.