अजय देवगन की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक ‘रेड’ फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही हैं। इस बीच अजय देवगन के बेटे युग ने फिल्म को देखने के बाद रिव्यू दिया है जिसे जानने के बाद पापा अजय को खुशी जरूर होगी।
‘रेड’ फिल्म की स्क्रीनिंग देर रात मुंबई में रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के साथ अजय देवगन का परिवार भी पहुंचा। ‘रेड’ को देखने के बाद अजय देवगन के बेटे युग ने फिल्म के बारे में अपनी राय रखी जिसे काजोल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
काजोल ने ट्वीट किया – ‘मुझे यह फिल्म पसंद आई, जमकर हंसी, तालियां बजाई..मैं अम्मा को घर ले जाना चाहता थी’। वहीं युग के रिव्यू को भी काजोल ने शेयर किया। युग ने फिल्म देखने के बाद कहा था – ‘मैंने इनकम टैक्स के बारे में बहुत कुछ जाना।’
‘रेड’ फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में हैं। ‘रेड’ में अजय ईमानदार इनकम टैक्स अफसर के रोल में है। यह फिल्म 1980 में उत्तर प्रदेश में हुए हाई-प्रोफाइल इनकम टैक्स केस पर आधारित है। अजय के इस रोल को देखने के बाद आपको उनका ‘सिंघम’ लुक एक बार फिर से जरूर याद आ जाएगा।
‘रेड’ फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। अजय देवगन की डायलॉग डिलीवरी के दीवाने फैंस ने शुरुआती शोज में 40 से 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दिखाई है। सिंगल थियेटर्स में फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं, शाम के शोज में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। खास बात है कि ‘रेड’ सिर्फ 35 करोड़ के छोटे बजट पर बनी फिल्म है। उम्मीद की जा रही है कि पहले वीकेंड पर ही फिल्म अपना बजट निकाल लेगी।