चैत्र नवरात्रि की शुरआत 18 नवम्बर से हो रही है. नवरात्रि में देवी माँ की आराधना करने के साथ-साथ कन्या पूजन और कन्या भोज करवाने का भी महत्व है.आइए आपको बताते है कन्याओं के पूजन से प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में-
‘कुमारी’ नाम की कन्या जो दो वर्ष की होती हैं दुःख और दरिद्रता का नाश,शत्रुओं का क्षय और धन,आयु की वृद्धि करती हैं .
‘त्रिमूर्ति’ नाम की कन्या का पूजन करने से धर्म-अर्थ काम की पूर्ति होती हैं पुत्र- पौत्र आदि की वृद्धि होती है .
‘कल्याणी’ नाम की कन्या का नित्य पूजन करने से विद्या, विजय, सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
‘रोहणी’ नाम की कन्या के पूजन से रोगनाश हो जाता है.
‘कालिका’ नाम की कन्या के पूजन से शत्रुओं का नाश होता है.
‘चण्डिका’ नाम की कन्या के पूजन से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
‘शाम्भवी’ नाम की कन्या के पूजन से सम्मोहन, दुःख-दरिद्रता का नाश और किसी भी प्रकार के युद्ध (संग्राम) में विजय प्राप्त होती हैं .
‘दुर्गा’ नाम की कन्या के पूजन से क्रूर शत्रु का नाश, उग्र कर्म की साधना और परलोक में सुख पाने के लिए की जाती हैं
‘सुभद्रा’ नाम की कन्या के पूजन से मनुष्य के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं.