हनी सिंह एक ऐसा नाम जिसने संगीत की दुनिया को एक नया आयाम दिया हैं आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे है. ‘यो यो हनी सिंह’ के नाम से दुनिया में अपनी ख़ास पहचान बनाने वाले हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1984 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. उनका असली नाम हिर्देश सिंह हैं. आज हनी सिंह अपने रैपिंग सॉन्ग के लिए करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. हनी सिंह ने देश ही नहीं विदेशी युवाओं को भी अपने स्टाइल से काफी आकर्षित किया है. उन्होंने कई गानों में रैप देकर और कई गाने गाकर उन्हें बुलंदियों तक पहुंचाया हैं, आइये जानते है आज उनके जन्मदिन के ख़ास अवसर पर उनका संगीत सफर एक नजर में…
– आज कम समय में ही हनी सिंह बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. हनी सिंह ने कई गानों को अपनी आवाज दी है, उनके प्रसिद्द बॉलीवुड गानों में धीरे-धीरे, यार ना मिले, अता माझी सटकली, लुंगी डांस, पार्टी आॅल नाईट, सनी सनी, छम्मक छल्लो आदि शामिल है. उनके द्वारा फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में गाया गया गाना लुंगी डांस काफी हिट साबित हुआ था.
हनी सिंह ने इसके अलावा हाय मेरा दिल, ब्राउन रंग, चार बोतल वोडका, पार्टी विद भूतनाथ, ये फुगली फुगली क्या है, देसी कलाकार, ब्लू आइस, गड़बड़, लक 28 कुड़ी दा, रफ़्तार, पेंडू जट्ट, डेल्ही के दीवाने और भगत सिंह सिंह समेत कई गानों को अपनी आवाज दी हैं. इस ख़ास अवसर पर न्यूज़ ट्रैक परिवार की ओर से ‘यो यो हनी सिंह’ को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.