आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीरों का कोलाज बनाकर एक खूबसूरत संदेश इंस्टाग्राम पर लिखा। सोनी राजदान ने बताया कि उन्होंने आलिया भट्ट के जन्म से पहले ही उनका नाम सोच लिया था। उन्होंने लिखा, ‘आलिया नाइटली एक प्यारी ब्रिटिश मॉडल थीं। जब मैंने उनका नाम पढ़ा तब ही सोच लिया था कि मेरी बेटी का जन्म होगा तब उसका यही नाम रखूंगी।’
सोनी राजदान ने बताया कि जब बेटी का जन्म हुआ तब पति महेश भट्ट की सहमति से उन्होंने उसका नाम आलिया तो रख दिया, लेकिन उस वक्त उन्हें इस नाम का मतलब नहीं पता था। उन्होंने लिखा, ‘बहुत सालों बाद मुझे पता चला किया आलिया का मतलब ‘उत्कृष्ट’ होता है।’
आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन ने भी अपनी ‘निजी डिफेंस लॉयर’ को 25वें जन्मदिन की बधाई दी। अपने पोस्ट में उन्होंने अपनी बहन को कई टाइटल्स दिए हैं-
आलिया भट्ट इस बार अपने जन्मदिन पर परिवार के साथ नहीं हैं। वह इन दिनों बुल्गारिया में हैं जहां उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग चल रही है। फिल्म के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें अपने बर्थ डे पर भी काम करना पड़ेगा। खबर है कि फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी और लीड एक्टर रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लिए बर्थ डे पार्टी प्लान की है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से अलग होने के बाद ऐसी खबरें थी कि रणबीर कपूर को आलिया डेट कर रही हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि वह बिजनेसमैन केविन मित्तल के साथ रिलेशन में हैं और दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। हालांकि, अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”जब मैं अपने अफेयर की खबरें सुनती हूं तो मैं खुद भी कन्फ्यूज हो जाती हूं। कई बार तो मुझे खुद भी पता नहीं होता कि मेरा अफेयर किससे चल रहा है।’