गूगल डुओ वीडियो कॉलिंग ऐप में नया वीडियो मैसेज फीचर आया है। इसके जरिए आप 30 सेकंड का वीडियो संदेश भेज सकते हैं। वीडियो संदेश फीचर को एंड्रॉयड और आईफोन के लिए रोलआउट किया जा रहा है। ये क्लिप यूजर द्वारा देखे जाने के बाद 24 घंटे के अंदर स्वतः ही डिलीट हो जाएगी।
डुओ कॉल की तरह यह मैसेज भी पूरी तरह से इनक्रिप्टेड है। डुओ ऐप में वीडियो मैसेज को सेंडर के आइकन पर टैप करके प्ले किया जा सकता है। वीडियो वॉयसमेल देखने के बाद यूजर ‘call now’ के जरिए कॉल बैक भी कर सकते हैं। यह बटन वीडियो देखने के बाद दिखाई देगा।