जब अचानक ही आपके खर्चे बढ़ने लगे और पैसों की किल्लत होने लगे, साथ ही हर काम में असफलता मिलने लगे तो समझिए आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो चुका है। घर में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं में कई संकेत छिपे होते हैं। ऐसे में दरिद्रता के कुछ संकेत होते हैं जिसे जानना जरुरी है।
शास्त्रों में घर में नल या दीवार से पानी का टपकना अच्छा नहीं माना जाता है। नल का टपकना मतलब आने वाले समय में आपके खर्चे बढ़ने वाले हैं। इसलिए सभी नल को तुरंत ठीक करवा लें यह वास्तु दोष की निशानी है।
आजकल लोग अपने घरों में नकली सजावटी फूलों को रखते हैं जिसे वास्तु में अच्छा नहीं माना जाता है। घर में सजावट के लिए नकली फूलों की जगह असली फूलों को रखना चाहिए।
जब बार-बार घर में बिजली के सामान खराब होने लगे तो समझिए आपके ऊपर राहु ग्रह की छाया है। इसलिए जल्द से जल्द खराब हो चुके बिजली के उपकरण को ठीक करा लेना चाहिए। नहीं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती जाती है।
जिस घर में बिल्लियों का आना जाना ज्यादा होता है वहां पर परेशानियां और पैसे की किल्लत होने लगती है।