बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या के लिए बुरी खबर है. उनके लग्जरी सुपर यॉट ‘इंडियन एम्प्रेस’ को माल्टा में जब्त कर लिया गया है.
माल्या पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों को चार महीने का वेतन नहीं दिया. उन पर 6.5 करोड़ रुपये बकाया होने की बात कही जा रही है.
इसी के चलते अधिकारियों ने आइल ऑफ मैन में रजिस्टर्ड इस सुपर याट को जब्त किया है. फिलहाल इस याट पर 40 लोगों का क्रू है. जिनके 4 लाख से 60 लाख तक बकाया हैं.
बताया जा रहा है कि माल्या ने प्रत्यर्पण मामले में पिछले साल हुई गिरफ्तारी के बाद इस याट को अपने हाल पर छोड़ दिया था.