ट्रंप के स्टील पर टैरिफ लगाने की आशंका के चलते सोमवार को ट्रेड वॉर का माहौल पैदा हो गया था. इसकी वजह से बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि मंगलवार को ट्रेड वॉर का डर कम होने से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है.
मंगलवार को सेंसेक्स ने 301 अंकों की रफ्तार भरी है. इस बढ़त के साथ 34,047 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी की बात करें, तो इसने 62 अंकों की बढ़त के साथ 10,420 के स्तर पर शुरुआत की है.
फिलहाल (9.35AM) बाजार में तेजी नजर आ रही है. निफ्टी 78.10 अंकों की बढ़त के साथ 10,436.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स की बात करें, तो यह फिलहाल 236.24 अंकों की बढ़त के साथ 33,983.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में मेटल व स्टील शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा पीएसयू बैंकों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.
मजबूत हुआ रुपया
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपये ने मजबूत शुरुआत की. डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ खुला. यह 1 डॉलर के मुकाबले 64.95 के स्तर पर खुला.