केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। पहले दिन 10वीं के छात्र वोकेशनल विषय की परीक्षा देंगे। साथ ही 12वीं के छात्र अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे। 12 अप्रैल को 12वीं के विद्यार्थियों के लिए होम साइंस की परीक्षा आयोजित होगी। इसके साथ ही परीक्षा का समापन हो जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि, ‘पूरे देश में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं देने वाले सभी लड़कियों और लड़कों को तथा उनके परिवार के सदस्यों को मेरी शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपकी मेहनत, ध्यान से की गई तैयारी और प्रयासों की ईमानदारी आपको बहुत आगे ले जाएगी।’
दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू हो जाएगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न बनाने के लिए बोर्ड ने देश भर में कुल 8,591 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें परीक्षा देने के लिए दोनों कक्षाओं के कुल 28 लाख 24 हजार 734 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 विद्यार्थी तो दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16,38428 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
सीबीएसई ने अपने परीक्षा उपनियमों में इस बार से अहम बदलाव किया है। इसके तहत परीक्षा के दौरान अगर विद्यार्थी आकस्मिक रूप से बीमार हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्क्राइब (लिपिक) की सुविधा मिलेगी।
इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए आकस्मिक रूप से बीमार विद्यार्थी को असिस्टेंट सर्जन स्तर के चिकित्सा अधिकारी की तरफ से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद वो जूनियर विद्यार्थी का स्क्राइब के तौर पर प्रयोग कर सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों को सीबीएसई अतिरिक्त समय के साथ-साथ एक अलग कक्ष उपलब्ध कराएगा। यहां निगरानी के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।