बॉलीवुड में अपनी बहुत ही सुन्दर और आकर्षक छवि बना चुकी मनीषा कोइराला इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मो में नजर नहीं आती है।
मनीषा एक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक अभिनेत्री मानी जाती रहीं है और इन्हे पहले के समय में काफी पसंद भी किया जाता था। मन फिल्म से मनीषा ने अपने करियर को एक नई ऊंचाई दी थी और इस फिल्म के बाद इनके सितारे आसमान छू गए थे।
मनीषा ने कई हिट फिल्मे की है जैसे – 1942: A Love Story जो इनकी शुरूआती फिल्म रहीं और इसके बाद ये अकेले हम अकेले तुम में नजर आई और कई हिट फिल्मे की। बॉम्बे, ख़ामोशी, अग्नि साक्षी, दिल से , मन, कंपनी, डिअर माया आदि। इन्हे इनकी कई फिल्मो के लिए अवार्ड्स भी दिए जा चुके है। मनीषा कैंसर जैसी बिमारी से भी जूझ चुकी है लेकिन अपने आपको प्रूफ कर चुकी है।
मनीषा ने 2010 में Samrat Dahal से शादी की और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गई। मनीषा इस समय एक Motivational speaker भी है जो सभी को पंसद है साथ ही वे समाज सेवा में भी काफी इंट्रेस्ट लेती है।
मनीषा अपने पति से 2012 में अलग हो गई और अब सभी के लिए एक मिशाल बन चुकी है सभी को मोटिवेशनल स्पीच देती है। ट्वीटर पर मनीषा हमेशा पोस्ट करती नजर आती है वे बॉलीवुड से तो दूर है लेकिन समाज सेवा में हाथ बटाना नहीं भूलती।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal