दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भले ही टीम इंडिया के ‘हीटमैन’ रोहित शर्मा अपने बल्ले से कोई कमाल न कर पाएं हों लेकिन टी20 सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में कप्तानी करके न सिर्फ सीरीज 2-1 से अपने नाम की बल्कि उन्होंने कप्तानी के मामले में अपना नाम भारतीय क्रिकेट में सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया। बता दें कि टीम इंडिया ने अंतिम मुकाबला बड़े ही रोमांचक अंदाज में 7 रन से अपने नाम किया। इस जीत के हीरो रहे सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच में पहले बल्ले से 43 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में डेविड मिलर का अहम विकेट लिया। लेकिन बतौर कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड।
ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे कप्तान बने रोहित
केपटाउन टी20 मुकाबला जीतकर रोहित ने अपने नाम एक कीर्तिमान रच डाला। दरअसल रोहित का यह चौथा टी20 मैच था, जिसमें वह बतौर कप्तान उतरे। इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं।
इस जीत के साथ ही वह पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने, जिसके नाम लगातार चार टी20 मैचों में जीत दर्ज है। बता दें कि ऐसा करने वाले वह दुनिया के छठे कप्तान हैं।
रोहित के अलावा इन कप्तानों के रचा यह कीर्तिमान
बतौर कप्तान लगातार चार टी20 मुकाबला जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा से पहले मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान), कुमार संगाकारा (श्रीलंका), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), सरफराज अहमद (पाकिस्तान) और रोहित शर्मा (भारत)।