इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरुवार को कारोबार के आखिरी घंटे में पीएसयू बैंकों के शेयरों में बिकवाली बढ़ी. इससे बाजार नीचे आ गया.
शुक्रवार को सेंसेक्स 25.36 अंक घटकर 33,819.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 14.75 अंकों की कटौती के साथ 10,382.70 के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबार के आखिरी घंटे में फार्मा और बैंकिंग शेयरों में खरीरददारी से बाजार निचले स्तर पर आ गया. शुक्रवार को आईटी सेक्टोरल इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली.
सुबह वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेत और एफएंडओ की एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. गुरुवार को सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 33,817 के स्तर पर खुला.
वहीं, निफ्टी ने 43 अंक टूटकर 10,354 के स्तर पर शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में आईटी इंडेक्स में रफ्तार दिख रही है.
शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा, सनफार्मा, विप्रो और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. पंजाब नेशनल बैंक बुधवार को थोड़ा संभलने के बाद इनमें एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है.