सनी लियोन को बॉलीवुड सहित कई लोग ‘बेबी डॉल’ के नाम से जानते हैं। क्या आपको पता है कि सनी ने पहले किस एक्ट्रेस को ‘बेबी डॉल’ कहा जाता था..?? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं सनी से पहले बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ कौन थीं?
जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दीपल शॉ की। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सनी से पहले दीपल को बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’ माना जाता था। 2004 में बॉलीवुड के अंदर पुराने हिंदी गानों को रीमिक्स करके म्यूजिक एलबम बनाने का दौर चला था।
उस दौरान दीपल ने ‘कभी आर कभी पार’ गाने पर अपने हॉट एंड बोल्ड डांस से सभी को दीवाना बना दिया था। उनका यह गाना काफी हिट हुआ था। उनकी इस म्यूजिक एलबम का नाम ‘बेबी डॉल’ था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था और इस एलबम के बाद से लोग उन्हें ‘बेबी डॉल’ के नाम से जानने लगे।
इतना ही नहीं दीपल ने कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म ‘अ वेडनसडे’ में एक मीडिया रिपोर्टर की किरदार किया था। वह ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ और ‘कलयुग’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
आपको बता दें कि दीपल शॉ ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी। भले ही वह फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी हों, मगर वह अभी भी मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया में सक्रिय हैं।