Samsung ने मंगलवार को दुनिया की सबसे ज्यादा स्टोरेज वाली सॉलिड स्टेट ड्राइव लॉन्च की है। सैमसंग के इस PM1643 सॉलिड स्टेट ड्राइव की स्टोरेज क्षमता 30.72 TB है। इस खास सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) को अगले जेनरेशन की 64 लेयर और V-NAND तकनीक से लैस सिस्टम के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने साल 2016 में 15.36TB की सॉलिड स्टेट ड्राइव लॉन्च की थी।
इस ड्राइव में 12GB प्रति सेकेंड का SAS इंटरफेस दिया गया है जिसकी रिडिंग और राइटिंग स्पीड 400,000 IOPS (Input/output ऑपरेशन पर सकेंड) है। सैमसंग ने इसमें 9 कंट्रोलर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसमें शानदार परफॉर्मेंस के लिए एयर करेक्शन कोड (ECC) एल्गोरिदम को भी दिया है ताकि स्टोरेज में कोई दिक्कत ना आए। इसके साथ 5 साल की वारंटी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि 2 मिलियन घंटे यानी 20 लाख घंटे इस्तेमाल होने के बाद भी इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी।
30.72TB SSD मॉडल के साथ-साथ कंपनी इस साल के अंत तक इसे 15.36TB, 7.68TB, 3.84TB, 1.92TB, 960GB और 800GB के वर्जन में भी पेश करेगी। इसके मुख्य मॉडल का इस्तेमाल फाइनेंशियल सर्विस, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, तेल एवं गैस तथा सोशल मीडिया और कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में होगा।