फिल्म ‘पद्मावत’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, वे एयरपोर्ट पर अपने नये स्टाइल और अंदाज में देखी गईं। लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन इंजर्ड दिखाई दी….क्या दीपिका अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को करने के दौरान घायल हुईं…आइए जानते हैं क्या है असल वजह…
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण अपनी गर्दन में इंजरी के कारण भी एयरपोर्ट पर अपने फैंस के लिए प्यारी सी मुस्कान के साथ नजर आईं। उनकी गर्दन में दो पट्टी चिपकी हुई जो यह बतला रही हैं कि दीपिका जरूर अपने प्रोजेक्ट को करने के दौरान घायल हुई हैं।
दरअसल, दीपिका अपने को फिट रखने के लिए कभी वर्कआउट करना नहीं भूलतीं। वर्कआउट के दौरान दीपिका की गर्दन पर दवाब पड़ने के कारण इंजर्ड हो गई हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले दीपिका की जिम ट्रेनर यासिम कराचीवाला ने एक वीडियो भी शेयर की थी।
वीडियो में दीपिका स्वॉन डाइव एक्सरसाइज करतीं नजर आ रही हैं। हालांकि दीपिका अपनी इंजरी को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है। बता दें कि हाल ही में फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। फिल्म मे उनके काम और रोल को बहुत सराहा गया है।