अपने बोल्ड अवतार से सबके दिलों को लूटने वाली ‘कलियों का चमन’ फेम गर्ल मेघना नायडू के घर बड़ी लूट हुई है। मेघना के गोवा वाले घर से चोरी की खबरें आईं हैं। मेघना ने खुद फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर अपने साथ हुए फ्रॉड का खुलासा किया है। उनके गोवा के घर पर रह रहे किराएदार घर का सामान लेकर फरार हो गए। 
मेघना के घर में कुछ दिन के लिए रहने आए 2 लोगों ने उनकी केयर टेकर को भी ठग लिया। उनके बेटे को न्यूजीलैंड में नौकरी का झांसा देकर 90 हजार रुपये ठगे। मेघना ने पोस्ट में लिखा कि, उनका गोवा वाला घर उनकी केयरटेकर ने 2 लोगों को किराए पर दिया था, जिन्होंने खुद को कपल बताया था।
मेघना ने आगे लिखा कि, उन्होंने कहा कि वे मुंबई के रहने वाले हैं और न्यूजीलैंड में काम करते हैं। उन्होंने अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आईडी प्रूफ के तौर पर दिए थे, जो फर्जी निकले। वे दोनों न केवल किराया दिए बिना भाग गए, बल्कि घर में मौजूद उनका सारा सामान भी ले गए।
सारे सामान में उनके कपड़े, जूते और स्पीकर भी शामिल हैं। चोरों ने उनके मोजे तक नहीं छोड़े। यही नहीं, उन्होंने मेघना के घर के सामान के साथ तोड़फोड़ भी की। मेघना ने इस पोस्ट के साथ चोरों की फोटो भी शेयर की है और लोगों से इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को कहा है, ताकि ये दोनों अपराधी पकड़े जा सकें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal