मुखर्जी करीब 4 सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं। रानी मुखर्जी नेहा धूपिया के चैट शो बीएफएफ विद वोग में पहुंची जहां उनके साथ फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी भी पहुंचे।चैट शो में रानी मुखर्जी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। रानी और आदित्य चोपड़ा की लव स्टोरी आज भी पर्दे के अन्दर ही है। इन्होंने ना कि सिर्फ अपने प्यार की खबर बल्कि अपनी शादी की खबर भी लोगों तक नहीं पहुंचने दी। रानी तो फिर भी अपनी फिल्मों के चलते मीडिया से बातचीत करती हैं मगर, आदित्य आज तक कभी मीडिया के सामने नहीं आए हैं।
शो में रानी ने आदित्य से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले आदित्य से फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’? के समय पर मिली थी। रानी ने बताया कि उस समय मेरी फिल्में अच्छी नहीं चल रही थी और आदित्य को सभी ने कहा था कि मुझे इस फिल्म में ना लें मगर, उन्हें लगता था कि मैं इस रोल के लिए परफेक्ट हूं।
रानी कहा, ‘मुझे यह बात खुद आदित्य ने बताई कि लोगों ने उन्हें इस फिल्म में मुझे लेने के लिए मना किया था। आदित्य ने मुझसे यह भी कहा कि मेरी पिछली कई फिल्में अच्छी नहीं कर रही मगर, उन्हें मुझ पर और मेरे टैलेंट पर पूरा भरोसा है। मुझे और मेरी मां को आदित्य की यह बात बहुत पसंद आई कि अच्छा या बुरा आदित्य ने सब कुछ मुझसे खुद कहा। मैं और मेरी मां दोनों ही काफी अप-फ्रंट हैं और खुलकर बोलने वाले लोग हमें बेहद पसंद आते हैं।’
जब नेहा धूपिया ने रानी मुखर्जी से पूछा कि, ‘क्या वह कभी गालियां देती हैं या गुस्सा होती हैं?’ जिस पर रानी ने कहा, ‘मैं हर दिन अपने पति पर गुस्सा करती हूं। मैं हर दिन उन्हें गालियां देती हूं।’ यह बोलने के बाद रानी हंसने लगती हैं।
रानी आगे बताती हैं कि, ‘आदित्य चोपड़ा बहुत ही स्वीट और केयरिंग हैं। जिसकी वजह से प्यार में उनके लिए गालियां निकल जाती हैं। मैं अगर किसी को गालियां दे रही हूं तो इसका मतलब हैं कि मैं उससे बहुत प्यार करती हूं।’