बॉलीवुड के स्टारकिड्स आए दिन फेमस हो रहें है वहीं बात करें श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की तो वे अपनी तस्वीरों से ही आग लगा देती है और उन्होंने तो बॉलीवुड में एंट्री भी कर ली है। जी हाँ जाह्नवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड जगत में एंट्री कर ली है इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खटटर है और ये फिल्म सैराट फिल्म की रीमेक है।
जाह्नवी और ईशान दोनों को ही करण जौहर लांच कर रहें है और इस समय इस फिल्म की शूटिंग चरम पर है। खबर मिली है कि जल्द ही जाहन्वी यशराज की फिल्म में भी नजर आ सकती है।
जी हाँ कई समय से वे लगातार यशराज स्टूडियो में नजर आ रहीं है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे यशराज की फिल्म में नजर आने वाली है। जाह्नवी के लिए इस समय फिल्मो की कमी नहीं है उन्हें दूसरी फिल्म भी मिल चुकी है। जाह्नवी को रोहित शेट्टी की सिम्बा में रणवीर सिंह के अपोजिट देखा जा सकता है वैसे इस फिल्म के लिए सारा अली खान का नाम भी सामने आया है अब देखते है कौन जीतता है इस फिल्म की बाजी सारा अली खान या फिर जाह्नवी कपूर ??