टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक सोशल मीडिया की नई सेंसेशन बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 86 हजार फॉलोअर्स हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही वह लाइमलाइट में रहने लगी हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में रोजाना इजाफा हो रहा है. इन दिनों वह अपने न्यू फोटोशूट की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. जिसमें उनका अंदाज और एटिट्यूड जबरदस्त है.
पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी हर तस्वीर फैंस के बीच तेजी से वायरल होती है. पलक अपनी मम्मी श्वेता की तरह ही बहुत खूबसूरत हैं. अपने शार्प लुक्स के लिए उन्हें अक्सर कॉम्पलिमेंट मिलते हैं.
पलक उन स्टार किड्स में से हैं जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों वह बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए मेहनत भी कर रही हैं. खबरों की मानें तो पलक ‘तारे जमीन पर’ फेम एक्टर दर्शील सफारी के साथ ‘क्विकी’ नाम की फिल्म में नजर आएंगी.
पिछले दिनों खबर आई थी कि पलक को सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था लेकिन वो गई नहीं.
8 अक्टूबर,2000 को जन्मी पलक, श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं. राजा के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर श्वेता तिवारी ने अभिनव शुक्ला के साथ दूसरी शादी रचाई.
2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी. इतना ही नहीं पलक ने ही अपनी मां को दूसरी शादी के लिए मनाया था. पिछले साल नवंबर महीने में श्वेता-अभिनव के बेटे रेयांश का जन्म हुआ है.