पकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस माहिरा खान अभी हाल ही में अपनी एक तस्वीर से सुर्ख़ियों का विषय बन चुकी है। जी दरअसल में अभी हाल ही में माहिरा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो बीच किनारे की है इस तस्वीर में वे बहुत ही खूबसूरत दिख रहीं है।
इसके पहले वे रणवीर कपूर के साथ सिगरेट पीते हुए अपनी एक तस्वीर की वजह से सुर्ख़ियों का विषय बनी थी उस तस्वीर ने सोशल साइट्स पर काफी सनसनी बटोरी थी।
अब इस बार फिर से माहिरा की तस्वीर वायरल हो रहीं है जो बीच किनारे की है और बहुत ही खूबसूरत है। इस तस्वीर में माहिरा वाइट टॉप में नजर आ रहीं है। दरअसल में इन दिनों वे फ्रांस में अपने बेटे के साथ एन्जॉय कर रहीं है और वहीँ की तस्वीरों को उन्होंने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो बहुत ही शानदार है।
तस्वीर शेयर कर माहिरा ने लिखा है #everythingthelighttouches इंस्टाग्राम पर माहिरा के 2.5m followers है और वे अक्सर ही अपनी तस्वीरों से हॉटनेस बरकरार रखती है।
माहिरा को शाहरुख़ के साथ फिल्म रईस में काफी पसंद किया गया था इस फिल्म के गाने जालिमा में भी इनके लुक्स की काफी तारीफें हुई थी।