विवादों के बाद रिलीज होने में कामयाब रही ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े लेकिन इसके बावजूद फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दरअसल, अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भंसाली से दूरी बना ली है।शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली के साथ 2002 में फिल्म ‘देवदास’ की थी। जिसके बाद दोनों के फैंस उनके साथ आने का इंतजार कर रहे थे। पिछले साल शाहरुख खान ने खुलासा भी किया था कि भंसाली ने उन्हें दो फिल्मों की स्क्रिप्ट दी है हालांकि उन्हें नहीं पता कि वह फिल्म करेंगे या नहीं।
शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली की दोनों फिल्मों को ठुकरा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ‘शाहरुख खान अभी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करना चाहते। दोनों ने पिछले साल स्क्रिप्ट को लेकर कई मीटिंग की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद शाहरुख ने भंसाली को मना कर दिया।
शाहरुख खान ने भले ही संजय लीला भंसाली के ऑफर को ठुकरा दिया हो लेकिन अभी भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। दोनों अपने काम का असर अपने निजी रिश्ते पर पड़ने देना नहीं चाहते। हालांकि शाहरुख ने वादा किया कि कुछ अच्छा ऑफर मिला तो वह काम करेंगे।
फिलहाल, शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं। यह फिल्म 2018 के क्रिसमस पर रिलीज होगी।