एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का खुमार आज भी दर्शकों के सिर से उतरा नहीं है। ग्राफिक्स, गाने, डायलॉग और डायरेक्शन के मामले में अभी तक ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्म नहीं बन पाई है। अब राजामौली दर्शकों के लिए ‘बाहुबली 3’ की तैयारी कर रहे हैं।
जी हां, राजामौली एक बहुत बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। ‘बाहुबली’ की एनिमेटेड सिरीज ‘बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स’ के दूसरे भाग को अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च किया गया है। इस नए सीजन में बाहुबली के हर किरदार के पीछे की कहानी बताई जाएगी।
इस सिरीज में कटप्पा, बाहुबली, भल्लादेव के साथ हर किरदार के सफर को विस्तार से दिखाया जाएगा। इसके साथ ही कुछ नए किरदार और लड़ाई को भी सीजन 2 में शामिल किया गया है। दर्शकों के लिए यह कहानी बिल्कुल फ्रेश होगी।
इस सिरीज के नए सीजन को लेकर राजामौली ने कहा कि जब हम बाहुबली और भल्लालदेव को देखते हैं तो उनके जीवन की छोटी-सी झलक दिखाई देती है। बड़ी फिल्म में उनके बारे में ज्यादा जानने को मिलता है।
‘बाहुबली’ रिलीज होने के बाद इसी की तर्ज पर कई सीरियल भी बन गए। सीरियल ‘आरंभ’ में देवसेना की कहानी दिखाई गई हालांकि दर्शकों को यह शो ज्यादा पसंद नहीं आया। शो में साउथ की एक्ट्रेस कार्तिका नायर प्रमुख भूमिका निभा रही थीं।