पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत के किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही यह भी कहा कि नई दिल्ली को बगैर किसी ठोस सबूत के आरोप लगाना बंद करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैजल ने यह बात संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अगर भारत आक्रमण के लिए आमादा है तो पाकिस्तान खुद की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी भी देश को पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैजल ने यह बात संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अगर भारत आक्रमण के लिए आमादा है तो पाकिस्तान खुद की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी भी देश को पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
अगर भारत शांति चाहता है तो उसे आक्रामकता छोड़नी चाहिए क्योंकि उनकी आक्रामक बयानबाजी का एकमात्र उद्देश्य चुनाव जीतना है। उन्होंने कहा कि भारत को साक्ष्य के बिना एकतरफ दोष मढ़ने की प्रवृति है। वे पाकिस्तान पर जासूसी का आरोप भी लगा रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान इन आरोपों को मजबूती से खंडन करता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal