‘प्यार का पंचनामा’ सीक्वल फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का एक और नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हो गया है। इस डायलॉग प्रोमो में सनी सिंह, कार्तिक को यह अहसास दिलाते नजर आ रहे हैं कि स्वीटी सच में उतनी ही अच्छी हैं, जितनी वह दिखती हैं।
‘प्यार का पंचनामा’ सीक्वल फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का एक और नया डायलॉग प्रोमो रिलीज हो गया है। इस डायलॉग प्रोमो में सनी सिंह, कार्तिक को यह अहसास दिलाते नजर आ रहे हैं कि स्वीटी सच में उतनी ही अच्छी हैं, जितनी वह दिखती हैं।
प्रोमो की शुरुआत में ही स्वीटी कहती हुई दिख रही है, ‘मैं क्या शक्ल से झूठी लगती हूं’ इसके बाद शुरू होता है कार्तिक का ‘Monologue’। डायरेक्टर लव रंजन के साथ एक बार फिर एक्टर कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की जोड़ी नजर आने वाली है। पिछली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में दिखे सनी सिंह भी इस फिल्म में टीटू के किरदार में नजर आएंगे।
इससे पहले इस फिल्म के कुछ और प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं।
फिल्म में प्यार का पंचनामा के स्टारकास्ट कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह अहम भूमिकाओं में हैं। पिछली फिल्मों की तरह इसमें भी गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड बीच होने वाली नोंक-झोंक और इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म में ब्रोमांस और रोमांस की लड़ाई काफी दिलचस्प होने वाली है। फिल्म 23 फरवरी, 2018 को सिनेमाघरों में आ रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal