भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर 12 बजे हरियाणा में होंगे। यहां जींद में वे युवा हुंकार रैली करके प्रदेश में चुनाव बिगुल बजाएंगे। जींद में शाह की 150 मिनट की मौजूदगी के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।प्रदेश में पहली बार किसी नेता की रैली के लिए स्नाइपर्स की तैनाती की गई है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रभाव से एक्शन लेने के लिए स्नाइपर्स पहचान छिपाकर शाह के काफिले के साथ-साथ मंच और रैली स्थल पर मौजूद रहेंगे। हवाई हमले जैसी स्थिति से निपटने के लिए भी सुरक्षा के प्रबंध हैं।
अमित शाह के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र रहेगा। पहले स्तर पर हरियाणा पुलिस के जवान दूसरे स्तर पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। रैली स्थल पर हेलीकॉप्टर से निगाह रखने के लिए दो हेलीकाप्टर मांगे गए हैं। सभा स्थल पर सीएम और शाह के हेलीकाप्टर के लिए दो हैलीपैड बनाए गए हैं।