सुपर डांसर चैप्टर 2 में इन दिनों शिल्पा शेट्टी बतौर जज भूमिका निभा रहीं हैं. शिल्पा एक बेहतरीन एक्टर हैं, डांसर हैं और योगा मास्टर भी. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में बहू के किरदार में शिल्पा कैसी हैं ये बात कम लोग ही जानते हैं. पिछले दिनों शो के दौरान बिजनेस मैन राज कुंद्रा की मां और शिल्पा की सास उषा रानी कुंद्रा ने बताया कि वो बतौर बहू कैसी हैं.
शिल्पा की सास का कहना है कि उनका बेटा राज कुंद्रा बहुत लकी है जो उन्हें शिल्पा जैसी पार्टनर मिली. वो मेरी बेस्ट बेटी है. सबसे बहुत प्यार से बोलती है. मैं शुरू से उसकी फिल्में देखती थी. मेरी सबसे फेवरेट फिल्म धड़कन है, उसमें शिल्पा बहुत प्यारी लगी है.
उन्होंने बताया कि जब मैं मुंबई जाती हूं तो उसके साथ योगा सीखती हूं. मुझे बहुत अच्छअच्छा लगता है. घर वापस आने के बाद मैं उसे फॉलो भी करती हूं.
जब भी मैं खाना खाने बैठती हूं, शिल्पा मेरी प्लेट देखती रहती है. वो मुझे बताती है कि क्या खाना है और क्या नहीं. मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि वो मुझे थोड़ा मीठा खाने दिया करे.
उन्होंने बताया कि शिल्पा एक अच्छी पत्नी है, एक अच्छी बेटी है, वो अपने सारे किरदार बहुत अच्छे से निभाती है.
ये सब सुनने के बाद शिल्पा ने कहा कि मेरे नसीब में दो मां हैं. एक वो जिन्होंने मुझे जन्मा, दूसरी राज की मां, जिन्हें मैं कभी सास बोलकर नहीं बुलाती. वो मेरी मां हैं.
शिल्पा ने बताया जब भी मैं कोई चीज अचीव करती हूं तो उन्हें बहुत गर्व होता है. वो हमेशा कहती हैं हमारी बेटी ने कर दिखाया.
पिछले दिनों शिल्पा शेट्टी ने लक्मे फैशन वीक 2018 के आखिरी दिन डिजाइनर जयंती रेड्डी के डिजाइन किए हुए कढ़ाई वाले सुनहरे लहंगे में रैंप पर वॉक किया.