जब सनी कुछ करने का ठान ले तो उसे कोई नहीं रोक सकता. दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए क्योंकि यहां हम ढाई किलो का हाथ वाले सनी देओल नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के बारे में बात कर रहे हैं. अब तक उन्हें एक हॉट एक्ट्रेस के तौर पर पेश किया गया था. लेकिन इस बार उनका अंदाज कुछ हटकर है. हाल ही में सनी ने इंस्टाग्राम पर एक अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने सनी देओल के फेमस डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ का इस्तेमाल किया है.
सनी लियोन ने शेयर की इस फोटो के साथ लिखा हैः “कसम से कह रही हूं कि मैंने हाथ जमाया न तो सभी ईंटें चरमराकर जमीन पर होंगी!! सनी लियोन ढाई किलो का हाथ.”