शुभांगी अत्रे
टीवी के मशहूर सिटकॉम ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी को चॉकलेट बेहद पसंद है। चाहे चॉकलेट बार हो या केक, वह हर दिन किसी ना किसी रूप में इसे खाती ही हैं। उनका मानना है कि ऐसा करके वह अपनी डाइट प्लान के साथ कोई चीटिंग नहीं कर रही हैं, बल्कि नमकीन खाने के बाद थोड़ी चॉकलेट हर किसी को खानी चाहिए। उनकी भाषा में कहें तो ‘चॉकलेट जिंदगी है, चीटिंग नहीं।’
रिभु मेहरा
रिभु मेहरा इन दिनों सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में निखिल का किरदार निभा रहे हैं। अपने चॉकलेट प्रेम के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें व्हाइट चॉकलेट इतने अच्छे लगते हैं कि वह बैक टू बैक दो से तीन चॉकलेट बार अकेले खत्म कर लेते हैं।
अनुज सचदेव
टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ में साहिल का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर छा चुके अनुज सचदेव के दिल और दिमाग पर चॉकलेट इस कदर हावी है कि वह कई बार झूठ बोलने पर भी मजबूर हो गए। उन्हें देखकर लगता है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर इतने संजीदा होंगे कि मीठे को हाथ भी नहीं लगाते होंगे। पर सच्चाई तो यह है कि ऐसा एक भी दिन नहीं गुजरता जब वह इसे ना खाते हों। वह भले शुगर-फ्री कॉफी ऑर्डर करें लेकिन उस पर चॉकलेट की टॉपिंग जरूर डलवाते हैं। इन्हें डार्क चॉकलेट सबसे ज्यादा पसंद है।
कुनाल जयसिंह
टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ में ओमकारा का किरदार निभा रहे कुनाल जयसिंह के लिए चॉकलेट लग्जरी है। वह कहते हैं, ‘एक चॉकलेट में कई चीजें रैप होती हैं- बचपन की यादें, स्वादभरा पल और इनाम मिलने की खुशी। चॉकलेट हर किसी की पहली क्रश होती है।’