शेयर बाजार: सेंसेक्स 330 अंक तेजी के साथ हुआ बंद, 600 रुपये गिरा सोना

शेयर बाजार: सेंसेक्स 330 अंक तेजी के साथ हुआ बंद, 600 रुपये गिरा सोना

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गई। इससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की चमक फीकी हो गई और चांदी 450 रुपये टूट गया। शेयर बाजार: सेंसेक्स 330 अंक तेजी के साथ हुआ बंद, 600 रुपये गिरा सोनासेंसेक्स, निफ्टी में दिखी बढ़त
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी होने के कारण दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 330 अंक की बढ़त के साथ 34,413 अंक पर और निफ्टी 100 अंक बढ़कर 10,577 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, आज सेंसेक्स 125 अंक बढ़कर 34,208 अंक पर खुला था। वहीं निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10,518 अंक पर खुला।

निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.8 फीसदी की उछाल के साथ 19,827.6 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.25 फीसदी तक चढ़कर 18,131.2 के स्तर पर बंद हुआ है। फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।

बैंक निफ्टी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 25,921 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिली है।

सोने में दिखी 600 रुपये की कमजोरी

कमजोर वैश्विक संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 600 रुपये टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 30,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से बहुमूल्य धातु की कीमतों पर दबाव रहा। 

चांदी 38900 पर
सोने की तर्ज पर औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी 450 रुपये के नुकसान से 39,000 रुपये से नीचे 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के बीच डॉलर की मजबूती से कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। इससे निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण घटा। 

विदेशी मार्केट में भी दिखा असर
सिंगापुर में सोना 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 1,310.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.37 प्रतिशत टूटकर 16.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 600-600 रुपये की भारी गिरावट के साथ क्रमश: 30,950 और 30,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 820 रुपये टूटकर 37,735 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। वहीं चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये तथा बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा के अपने पिछले स्तर पर कायम रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com