शादी के बाद से विरुष्का की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिन्हें देखकर उनके फैंस बेहद खुश हुए। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सबकी चहेती यह जोड़ी जल्द ही एक शो में नजर आने वाली है यहां तक की इस शो के नाम का भी खुलासा हो गया है।
इन दिनों अनुष्का जहां ‘परी’ और ‘जीरो’ की शूटिंग में बिजी है तो वहीं विराट अफ्रीका दौरे में काफी व्यस्त है। ऐसे में इन दोनों को शादी के बाद टेलीविजन शो में देखना दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिंग है।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर यह दोनों किस शो में आने वाले हैं तो जनाब हम आपको बता दें यह दोनों ‘कॉफी विद करन’ के छठे सीजन में आ सकते हैं। शो के आने की खबरें तो काफी चर्चा में है लेकिन मेकर्स की बात शो के होस्ट पर अटकी है।
दरअसल, इस शो को पिछले 5 सीजन से करन जौहर होस्ट कर रहे हैं। यहां तक की शो का नाम भी उनके ही नाम पर है ऐसे में पूरा ग्लैमर उन्हीं पर टिका हुआ है। लेकिन करन जौहर ने अभी तक शो को फाइनल नहीं किया है जिसकी वजह फिल्मों में उनका बिजी होना है।
अनुष्का इस शो का हिस्सा पहले भी बन चुकी हैं। वह इस शो के एक सीजन में कटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं। ऐसे में मेकर्स शादी के बाद इन दोनों को एक साथ लाने में काफी प्रयास कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो लोगों को उन दोनों को एक साथ देखकर मस्ती का डबल डोज मिल सकता है।