वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 5239 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में कोहली पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। तेंदुलकर ने वन-डे मैचों में बतौर कप्तान 2454 रन बनाए हैं। वहीं, सचिन के बाद कपिल देव का नाम है, जिन्होंने 1564 रन बनाए हैं। कोहली से पहले राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली (5,082 रन) का नाम आता है।
मालूम हो कि हाल ही में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में शतक लगाकर एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ा था। दरअसल, उन्होंने बतौर कप्तान वन-डे मैचों में अब तक कुल 11 शतक लगाए हैं। वन-डे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था। गांगुली ने 146 मैचों में 11 शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली ने 44 मैचों में ही यह आंकड़ा छूकर उनकी बराबरी कर ली। इनके बाद तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने बतौर वन-डे कप्तान 6 शतक जड़े हैं, जबकि धोनी ने भी इतने ही शतक लगाये हैं।