चाइल्ड पोर्नोग्राफी में दोषी पाए गए मशहूर अमेकरिकन टीवी सीरीज Glee के स्टार मार्क सेलिंग ने सजा पूरी करने से पहले ही सुसाइड कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया के सनलैंड में एक्टर का शव मिला है. फांसी लगाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.
चाइल्ड पोर्नाग्राफी की 50,000 हजार तस्वीरें मिलीं
बता दें पिछले साल अक्टूबर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी में शामिल होने को लेकर एक्टर को आरोपी पाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने इस मामले में पेशी से पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी. कॉस्मोपॉलिटन की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत के दस्तावेजों में एक्टर के पास चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुडी करीब 25,000 तस्वीरें, 600 वीडियो और लैपटॉप, थंबड्राइव और हार्ड ड्राइव में बच्चों की 29,000 अश्लील तस्वीरें मिलीं थी. पेश दस्तावेजों में तीन साल की उम्र तक के बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियोज का उदाहरण दिया गया था.
इस मामले में एक्टर को दिसंबर, 2015 में हिरासत में लिया गया था. उसे 20,000 डॉलर की बेल पर 2016 में छोड़ दिया गया था. 7 मार्च को एक्टर को इस मामले में सजा सुनाई जानी थी. अभियोजन पक्ष ने जज को एक्टर को चार से सात साल तक उन्हें जेल में भेजने के लिए कहा था. लेकिन इससे पहले मंगलवार को एक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर द्वारा घर के करीब ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका है.
बता दें Glee टीवी सीरीज के मार्क दूसरे ऐसे एक्टर हैं जिनकी मौत हो गई है. इससे पहले उनके को-स्टार कोरी मोन्टेठ की ड्रग ओवरडोज के चलते मौत हो गई थी.