संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न श्रेणी में भर्तियों के लिए आवेदन किए है। आवेदन केवल ऑनलाइन करना है और इसके लिए अंतिम तारीख 15 फरवरी है। आवेदन के साथ उम्मीदवार को संबंधित दस्तावेज की कॉपी भी अपलोड करनी है।
पद का नाम और संख्या-
एयरोनॉटिकल ऑफिसर, पद : 12
असिस्टेंट केमिस्ट, पद: 11
साइंटिस्ट, बी (मैकेनिकल), पद: 02
जूनियर साइंस्टिफिक ऑफिसर, पद: 02
असिस्टेंट कमिश्नर, पद: 01
एयरोनॉटिकल ऑफिसर, पद : 12
योग्यता : एयरोनॉटिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल/ मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान: लेवल 10 के स्तर पर सातवें वेतन आयोग के अनुसार।
उम्र सीमा: अधिकतम 35 साल।
असिस्टेंट केमिस्ट, पद: 11
योग्यता: केमेस्ट्री की किसी भी शाखा में एमएससी या केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक अथवा एसोसिएट इंस्टीट्यूट ऑफ केमिस्ट इंडिया से मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा केमेस्ट्री में होना चाहिए।
वेतनमान: 47,600-1,51,100 रुपये।
उम्र सीमा: अधिकतम 30 साल।
साइंटिस्ट, बी (मैकेनिकल), पद: 02
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से फिजिक्स में मास्टर डिग्री। अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग या मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान: 56,100-1,77500 रुपये।
उम्र सीमा: अधिकतम 35 साल।
जूनियर साइंस्टिफिक ऑफिसर, पद: 02
योग्यता: केमेस्ट्री/फारेंसिक साइंस में मास्ट डिग्री होना चाहिए और ग्रेजुएशन के स्तर पर एक विषय के रूप में केमेस्ट्री होना चाहिए।
वेतनमान: 44,900-1,42,400 रुपये।
उम्र सीमा: 30 साल।
असिस्टेंट कमिश्नर, पद: 01
योग्यता: एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स/एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन/एग्रोनॉमी/इंटोमोलॉजी/नेमाटोलॉजी/जनेटिक्स/प्लांट ब्रिडिंग/एग्रीकल्चर बॉटनी/ प्लांट बायोटेक्नोलॉजी/ प्लांट पैथोलॉजी/ सिड साइंस/ स्वॉयल साइंस/ एग्रीकल्चर केमेस्ट्री में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान: सातवें वेतनमान के आधार पर 11वें लेवल की वेतन श्रेणी के अनुसार।
उम्र सीमा: 40 साल।
चयन प्रक्रिया-
शॉर्टलिस्ट करने के बाद इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा
अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में आयोग लिखित परीक्षा भी ले सकता है
आवेदन प्रक्रिया-
आवेदन संस्थान की वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in. के जरिये करना है।