सदियों से मनुष्य अपने भविष्य के बारे में जानने को उत्सुक रहा है. उसने स्वयं को संतुष्ट करने के लिए तथा भविष्य की घटनाओं के बारें में पता लगाने के लिए फलित ज्योतिष के आधार पर विभिन्न शाखाओं का निर्माण किया जैसे ज्योतिष, हस्तरेखा शास्त्र, और अंक ज्योतिष ज्ञान. दुनिया भर में लाखों लोग हथेली की रेखाओं पर विश्वास करते हैं और उससे अपना भविष्य और अपने स्वभाव के बारे में पता लगाने की कोशिश करते रहते हैं. अगर आपकी भी इन सबमें दिलचस्पी है तो आगे पढ़िए..
हस्तरेखा विज्ञान एक प्राचीन कला है जिसकी उत्पत्ति भारत से जुड़ी हुई है. भारत से होते हुए यह विद्या चीन तक पहुंची. चीनी किताब ‘द आई चिंग’ में इसका सबसे पहले उल्लेख मिलता है.
धीरे-धीरे यह विद्या एशिया और यूरोप तक फैल गई. अरस्तू की भी इसमें दिलचस्पी पैदा हुई और उन्होंने अपना ज्ञान सिंकदर महान के साथ साझा किया. कहा जाता है कि सिंकदर अपनी सेना के लोगों का चरित्र और स्वभाव हथेली की रेखाओं के आधार पर भी जांचा करता था. संभव है कि सिंकदर की लगातार 15 सालों तक विजय का यह भी एक राज रहा हो. खैर जो भी है, हम जानते हैं कि हाथ की इन रेखाओं से हम क्या कुछ जान सकते हैं.
इस बारे में किताब ‘कार्मिक पामिस्ट्री’ में लिखा हुआ है. इस किताब के लेखक जॉन सेन्ट जर्मैन हैं और इसमें उन्होंने पिछले जन्म, आत्मा और कर्म के बारे में कई बातें लिखी हैं.
हथेली पर हम जो इन रेखाओं को देखते हैं उनसे भी हमारे व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है. अगर आपकी हथेली पर यह एक निशान हो तो आप दूसरों से थोड़ा खास कहे जा सकते हैं. तो चलिए चेक करिए…पर ध्यान से यह निशान स्पष्ट होना चाहिए और बाकी लकीरें इसे काट नहीं रही हों.
यह निशान वैसे तो सकारात्मक गुण और स्वभाव होने की ओर इशारा करता है लेकिन यह एक बात पर और निर्भर करता है कि आप लेफ्ट हैंडेड हैं या राइड हैंडेड यानी आप किस हाथ से अपने सारे काम करते हैं.
ऐसा माना जाता है कि राइड हैंड से काम करने वाले लोगों के लिए लेफ्ट हैंड से उनके व्यक्तित्व और स्वभाव का पता चलता है. लेफ्ट हैंडेड लोगों के लिए इसका उल्टा लागू होगा यानी उन्हें राइट हैंड देखना चाहिए.
इस हिसाब से, अगर आपकी हथेली पर अंग्रेजी का अक्षर M हो तो आप खुद को थोड़ा खास समझ सकते हैं. यह अक्षर हार्ट लाइन, हेड लाइन और लाइफ लाइन के इंटरसेक्शन पर बना होता है.
लेखक के मुताबिक, हथेली पर अक्षर M सबके हाथ में नहीं होता है. यह रेयर होता है और जिनके हाथ में पाया जाता है, वे स्पेशल माने जाते हैं. हथेली पर इस निशान का मतलब होता है कि आपको हमेशा भाग्य का साथ मिलता रहेगा. ऐसे लोग जो भी करियर चुनते हैं, उसमें सफलता मिलती है क्योंकि इनमें स्व प्रेरणा और अनुशासन कूट-कूटकर भरा होता है.
इसके अलावा इनकी एक और खासियत होती है. इनके अंदर इंट्यूशन की गजब क्षमता होती है. ये किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और चरित्र के बारे में बहुत आसानी से और बिल्कुल सही अंदाजा लगाते हैं. अगर इनके सामने कोई झूठ बोलने की कोशिश करता है तो ये इसे तुरंत पकड़ लेते हैं.
इसलिए अगर एम अक्षर आपके उस हाथ में हैं जिससे आप काम करते हैं तो यह अशुभ माना जाता है.
ऐसे लोगों की कानूनी या राजनीतिक क्षेत्र मा मैनेजमेंट क्षेत्र में नौकरी करने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं. अपनी इंट्यूशन पावर के चलते ये सबसे सफल बिजनेसमैन होते हैं. कुल मिलाकर इस अक्षर का संबंध नेतृत्व की अच्छी क्षमता, भाग्यशाली और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. हालांकि ये रेखाएं जिंदगी भर बदलती रहती हैं. माना जाता है कि इंसान के कर्मों के अनुसार ये आजीवन बदलती रहती हैं.
किताब की यह बात उनके लिए ही खास है जो हस्तरेखाओं और अध्यात्म पर विश्वास करते हैं. जो लोग इन सबमें विश्वास नहीं करते हैं, उनकी राय अलग है. कई लोगों का मानना है कि हर किसी की हथेली पर ही यह निशान होता है. तो अब आप तय करिए. आप का क्या कहना है?