1245 युवाओं के भविष्य जल्द ही संवरने वाले हैं। क्षेत्रीय सेवा योजन दफ्तर की ओर से दो बड़े रोजगार मेले का आयोजन 25 और 31 जनवरी को किया जाएगा। दो दिन होने वाले रोजगार मेले में 926 और 319 युवाओं को अलग-अलग कंपनियों में नौकरी मिलेगी।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवक ही रोजगार मेला में शामिल हो सकेंगे। सहायक निदेशक (सेवायोजन) अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में नौ कंपनियां हिस्सा लेंगी। 25 जनवरी को लगने वाले मेले में दो कंपनियां शामिल होंगी। सेल्स अफसर, डिस्ट्रिक्ट अफसर समेत स्टूडेंट ट्रेनी पदों के लिए 319 रिक्तियां हैं।
वहीं 31 जनवरी को लगने वाले रोजगार मेले में डाटा एंट्री आपरेटर, सेल्स एग्जिक्यूटिव, ब्लॉक अफसर, डिस्ट्रिक्ट अफसर समेत कई पदों पर 7 कंपनियां 926 युवाओं को नौकरी देंगी। निर्धारित योग्यता हाईस्कूल से स्नातक के बीच है, वहीं उम्र की सीमा 18-40 वर्ष निर्धारित की गई है। रोजगार मेला में 6500 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की सैलरी युवाओं को दी जाएगी।