बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की बेटी सुहाना पिछले कई महीनों से लगातार खबरों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर सुहाना के एक फैनपेज पर उनकी कई नई फोटोज शेयर हुई हैं. सुहाना की इस फोटो को देखकर पहचान पाना मुश्किल है कि ये डिपंल गर्ल दीपिका पादुकोण है या फिर कोई और. पहली झलक में सुहाना की ये फोटो दीपिको की तरह लगती है.

शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना इन दिनों अपने लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. पिछले दिनों डैडी किंग खान के साथ सुहाना की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी. सेल्फी में दोनों का कूल अंदाज दिख रहा था.
सुहाना और आर्यन क्रिसमस और न्यू इयर की छुट्टियों में मुंबई आए हुए थे. सुहाना लंदन में पढ़ाई करती हैं और आर्यन यूएस में. दोनों अपनी छुट्टियां खत्म कर कुछ दिन पहले वापस जा चुके हैं.
कुछ दिन पहले भी शाहरुख की सुहाना के साथ एक तस्वीर चर्चा में आई थी. दरअसल, खान अपने परिवार के साथ हाल ही में दिल्ली शहर किसी रिलेटिव की की शादी में आए थे. शादी के फंक्शन में सुहाना का देसी अवतार नजर आया.
सुहाना अपने पापा के बेहद करीब हैं. शाहरुख अपने कई इंटरव्यूज में बेटी को लेकर प्रोटेक्टिव नजर आए हैं.
मीडिया रिपोर्टास के मुताबिक सुहाना बॉलीवुड में जल्द दिखाई दे सकती हैं. ऐसे में उनका स्किन क्लीनिक के बाहर होना कई सवाल तो उठाता है. बता दें कि अक्टूबर के महीने में भी सुहाना क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं थीं.
पिछले दिनों सुहाना की कई बोल्ड तस्वीरें सामने आईं थी. इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई इन लोग फोटो पर हॉट, वेरी हॉट जैसे कमेंट जरूर दिए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal