बॉल टेंपरिंग के मामले में बुरे फंसे ये खिलाड़ी, यह हरकत हुई कैमरे में कैद...

बॉल टेंपरिंग के मामले में बुरे फंसे ये खिलाड़ी, यह हरकत हुई कैमरे में कैद…

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार का बदला इंग्लैंड ने ले लिया है। पांच मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम ने कंगारुओं को 3-0 से पछाड़कर अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टिव स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ करने के एक मामले में बुरे फंस गए हैं। दरअसल मैच के दौरान स्मिथ गेंद पर लिप बाम लगाते हुए कैमरे में कैद हो गए।बॉल टेंपरिंग के मामले में बुरे फंसे ये खिलाड़ी, यह हरकत हुई कैमरे में कैद...यह घटना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के 34वें ओवर की है। मैच में इंग्लैंड 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन से ज्यादा का स्कोर कर चुका था। तभी गेंद ऑस्ट्रेलियन कैप्टन स्टिव स्मिथ के पास गई, जिसके बाद उन्होंने हाथ से उस पर लिप बाम रगड़ना शुरू कर दिया।

वीडियो सामने आने के बाद स्मिथ ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ थूक से गेंद को चमकाने का प्रयास कर रहा था और इसके लिए मैंने किसी बाहरी चीज की सहायता नहीं ली है।’ अपने बचाव में बोलते हुए स्मिथ ने कहा मैच के दौरान मैंने होंठों पर लिप बाम का इस्तेमाल ही नहीं किया था तो इसमें यह बात कहां से आ गई।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच हाल ही में खेली गई एशेज सीरीज में भी इस तरह का मामला सामने आया था। मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर नाखून से गेंद को खरोचने का आरोप लगा था। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्‍लेटर और शेन वॉर्न ने एंडरसन की हरकत पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि वह गेंद से अतिरिक्त मदद लेने के लिए ऐसा कर रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com