यूनाइटेड अरब अमीरात ने भारत के लोगों के लिए एक स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का उद्देश्य वीजा प्रक्रिया को सरल बनाना और यूएई जाने वाले भारतीयों को वीजा के लिए होने वाली परेशानियों से बचाना है। यह ऐप फिलहाल अंग्रेजी और हिन्दी में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस जल्द ही मलयालम में भी पेश किया जाएगा, क्योंकि केरल से भारी संख्या में लोग वीजा के लिए अप्लाई करते हैं।
यूएई के एंबेसडर अहमद एआई बन्ना ने कहा, ‘इस ऐप के जरिए कई सारी वे प्रक्रियाएं फोन से ही पूरी की जा सकेंगी जो पहले UAE में होती थीं। यह ऐप वीजा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा।’
यूएई के एंबेसडर अहमद एआई बन्ना ने कहा, ‘इस ऐप के जरिए कई सारी वे प्रक्रियाएं फोन से ही पूरी की जा सकेंगी जो पहले UAE में होती थीं। यह ऐप वीजा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा।’
इस ऐप को आप गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐस स्टोर से UAE MOFAIC से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें वीजा के लिए गाइडलाइंस और यात्रा के लिए भी डायरेक्शन भी दिए गए हैं। इसमें मेडिकल चेकअप की प्रक्रिया आदि के बार में बताएगा।
बता दें कि भारत में UAE के तीन वीजा सेंटर्स नई दिल्ली, मुंबई और तिरुवनंनतपुरम में हैं। इनमें से केवल दिल्ली सेंटर से पिछले साल करीब 50 हजार वीजा जारी किए गए थे, वहीं पिछले साले यूएई जाने वाले भारतीयों की कुल संख्या 1.6 मिलियन यानी 16 लाख थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal