इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हाइक ने भारत में अपना नया ऐप लांच किया है. ‘हाइक टोटल’ नाम से लांच हुए इस ऐप की मदद से बिना इंटरनेट के भी समाचार पढ़ने व लाइव मैच के स्कोर देखे जा सकेंगे. हालांकि कम्पनी ने इस नए टोटल ऐप को फिलहाल कुछ ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. इस ऐप का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को सिर्फ1 रुपया खर्च करना होगा.
कंपनी ने अपने एक बयान में जानकारी देते हुए बताय कि, ‘1 मार्च से हाइक टोटल का सपोर्ट इंटेक्स एक्वा लायंस एन1, एक्वा लायंस टी1, एक्वा टी1 लाइट और कार्बन ए40 इंडियन जैसे स्मार्टफोन पर मिलेगा.’ जानकारी के मुताबिक कंपनी इसके लिए यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करेगी. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक टोटल ऐप का फायदा एयरटेल, एयरसेल और बीएसएनएल के यूजर्स आसानी से उठा पाएंगे.
इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को हाइक टोटल की वेबसाइट पर साइनअप करना होगा. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 1 रुपये में डाटा पैक दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस सर्विस के लिए हाइक ने कई टेलीकॉम कंपनियों से बात की है.