मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में जो विद्यार्थी शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए यह खबर काफी अच्छी हो सकती हैं. दरअसल, इस परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गयी हैं. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार राहुल श्रीवास्तव ने सभी मदरसा संचालकों एवं प्रदेश के सभी जिला अल्पसंख्यक अधिकारियों को पत्र जारी किया है. जिसके तहत इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया हैं, और इसे अब 10 फरवरी कर दिया गया है. पहले यह तिथि 20 जनवरी थी.
बोर्ड के इस फैसले से ऐसे छात्रों को राहत प्रदान हुई हैं. जिन्होंने अभी तक अपना आवेदन परीक्षा हेतु नही कराया था. इससे पूर्व मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल परीक्षा वर्ष 2018 के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने तिथि 20 जनवरी तय की गयी थी. जो कि अब 10 फरवरी तय की गयी हैं. आपको बता दे कि, इस सम्बन्ध में जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रदान की गयी है. आप वेबसाइट से भी जानकारी प्रदान कर सकते हैं.
परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाये जाने का कारण परीक्षा में की गई बड़ी लापरवाहियों के कारण आवेदन घटना बताया जा रहा हैं.