इन दिनों भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनी शओमी ने धूम मचा रखी है. शओमी के आगे सैमसंग कहीं पीछे छूटते नजर आ रही है. शाओमी का मुकाबला करने के लिए सैमसंग ने एक नया स्मार्टफोन लांच किया है. ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर कंपनी ने अपने गैलेक्सी ऑन7 प्राइम को भारत में लांच किया है. इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है.
जिसमे कि एक 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जबकि दूसरा वेरिएंट 4 जीबी की रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 12990 रुपए और 14990 रुपए रखी गई है. इस स्मार्टफोन के साथ लॉन्चिंग ऑफर भी दिया जा रहा है. इस फोन को खरीदते समय अमेजन पे बैलेंस के जरिए पेमेंट करने पर आपको 20 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है.
वहीं एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा जियोमनी से पेमेंट करने पर 2000 रुपए का कैशबैक उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि इस कैशबैक का फ़ायदा उठाने के लिए 24 महीने में 299 रूपए के कुल 26 रिचार्ज कराने होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal