वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को सुस्त शुरुआत की. हालांकि सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में तेजी का दौर दिखने लगा है. फिलहाल सेंसेक्स जहां 154 अंक मजबूत हुआ है. वहीं, निफ्टी में 36 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है.
फिलहाल सेंसेक्स 154.20 अंकों की मजबूती के साथ 34,925.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 36.25 अंक बढ़कर 10737 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. फिलहाल इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और एसबीआई व आईटीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
रुपया हुआ कमजोर
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन रुपये की कमजोर शुरुआत हुई है. बुधवार को यह डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 64.05 के स्तर पर खुला है. मंगलवार को रुपये ने इस साल की पूरी बढ़त गंवा दी थी. मंगलवार को रुपया 1 फीसदी टूटा और यह 2 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया. मंगलवार को रुपया 55 पैसे टूटकर 64.03 पर बंद हुआ.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन तेजी के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया. मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और सोने का भाव 4 महीने के उच्चस्तर पर पहुंचने की वजह से मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ.
मंगलवार को सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 72 अंक टूटकर 34,771.05 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी अपने उच्चतर स्तर से 41 अंक फिसलकर 10,700.45 के स्तर पर बंद हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal