हमने कुछ दिन पहले आपको एंड्रॉयड फोन के सीक्रेट कोड्स के बारे में बताएगा जिसे आपने काफी पसंद भी किया है। आज हम आपको आईफोन के कुछ सीक्रेड कोड्स के बारे में बताएंगे। अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो इन 20 सीक्रेड कोड्स को कहीं सेव करके रख लीजिए, क्योंकि ये कोड्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।
*3001#12345#*
इस कोड के जरिए आप अपने आईफोन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप सेटिंग्स, फोन की बारे में और नेटवर्क समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
*#67#
इस कोड की मदद से आप चेक कर सकते हैं कि व्यस्त होने पर आपका नंबर किस नंबर पर फॉरवर्ड किया गया है।
*#61#
इस नंबर को डायल करके आप अपने नंबर पर आए मिस्ड कॉल की संख्या जान सकते हैं।
#06#
यह कोड तो आपको पता ही होगा। इसकी मदद से आप अपने आईफोन का IMEI नंबर जान सकते हैं।
*#62#
कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है। ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं।
*#43#
इस कोड के जरिए आप कॉल वेटिंग का स्टेटस चेक कर सकते हैं, वहीं *43# से वेटिंग को एक्टिवेट और #43# से वेटिंग को डिएक्टिवेट कर सकते हैं।
*#31#
इस कोड की मदद से आप अपने फोन नंबर को छिपा सकते हैं यानी आप किसी को कॉल करेंगे तो आपका नंबर उन्हें नहीं दिखेगा।
##002#
इस कोड की मदद से आईफोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं।