Facebook ने गुरुवार को बड़ा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद न्यूज फीड में आपको दोस्तों के पोस्ट सबसे पहले दिखेंगे, उसके बाद ही जिन पेज को आपने लाइक किया है, उनकी फीड दिखेगी। फेसबुक के न्यूज फीड के प्रोडक्ट मैनेजर जॉन हेगमन ने बताया कि अब सोशल इंटरेक्शन और रिलेशनशिप को ज्यादा तवज्जो मिलेगी।
वहीं फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस पर कहा है कि लोगों को एक साथ लाना और पूरी कम्यूनिटी को वास्तविक दुनिया में लाना हमारी प्राथमिकता है। फेसबुक के न्यूज फीड का यह अपडेट अगले एक सप्ताह में ग्लोबली जारी कर दिया जाएगा। अपडेट मिलने के बाद यूजर्स को बिजनेस, ब्रांड और न्यूज वेबसाइट्स के पोस्ट कम दिखेंगे, वहीं फ्रेंड्स के पोस्ट को प्राथमिकता मिलेगी।