ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-0 से हारने के बाद भी इंग्लैंड के उप-कप्तान जेम्स एंडरसन ने बहुत बड़ी बात कही है। उनक कहना है कि खिलाड़ियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। हार के बावजूद भी उन्होंने टीम में किसी भी तरह के बड़े बदलाव से इंकार किया है।
गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को 180 रन पर ढेर करने के साथ ही सिडनी में पारी और 123 रन से शानदार जीत दर्ज कर 4-0 से एशेज ट्रॉफी अपने नाम कर ली। एंडरसन ने सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि खेल में हमसे कुछ गलतियां हुई। हम खेल में बने हुए थे लेकिन हम मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। स्टीव स्मिथ और उनकी टीम को पूरा श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और हमसे कहीं बेहतर खेले। पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का कोई मुकाबला नहीं रहा है।’
इंग्लैंड के उपकप्तान जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनका गेंदबाजी अटैक काबिले तारीफ है और सभी बल्लेबाजों ने रन का योगदान दिया। उन्होंने तब रन बनाए जब टीम को जरूरत थी। यदि हम अपनी टीम को देखें तो इसी जगह हम पीछे रह गए। हमने उतने रन नहीं बनाए, जितने की ऐसी बड़ी सीरीज को जीतने के लिए चाहिए होते हैं और बतौर गेंदबाजी क्रम हमने लंबे समय तक दबाव नहीं बनाया।’